चन्द्रपुरा: नर्रा के भंडार टोला में ट्रांसफार्मर जले 11 दिन बीते, अब तक बिजली नहीं
चंद्रपुरा प्रखंड के नर्रा पंचायत के रोड साइट, गादी, बस्ती, पीपल टोला में बीते 11 दिनों से बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है। घरों में लगे इनभाईटर एवं मोबाइल चार्ज नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण एक जगह से दूसरे जगह से लोगों का संपर्क टूट रहा है। बिजली नहीं रहने के कारण लोग अंधेरे में रहने को विवश हो गए हैं। गांव के कुछ बच्चों ने मोबाइ.