ललितपुर: जाखलौन निवासी लोक गायिका राधा की मौत के मामले में नया मोड़, पति और भाई ने जताई हत्या की आशंका, जांच शुरू
जाखलौन निवासी लोक गायिका राधा की मौत के मामले में शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसकी परिजनों को सोपा गया था।जहां पर ग्राम मैखुआं में मंगलवार को उसका दाह संस्कार किया गया। वही मामले को लेकर पति एवं भाई ने हत्या की आशंका जताई है। हत्या एवं आत्महत्या के बीच उलझी हुई राधा की मौत की गुत्थी सुलझाने को लेकर सीओ सदर की नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई है।