मझगवां: चित्रकूट में श्रीसीताराम विवाह महोत्सव की धूम, नगर में निकला जुलूस, जगह-जगह हुआ स्वागत
विवाह पंचमी श्रीराम विवाहोत्सव के अवसर पर चित्रकूट के विभिन्न मठ मंदिरों में श्रीसीताराम विवाह महोत्सव की धूम। गौरीहार मंदिर से गाजे बाजे के साथ निकली श्रीराम बारात पहुंची कामदगिरि प्रदक्षिणा का प्रमुख द्वार मंदिर।संत श्री मदन गोपाल दास सहित साधू संतों और आम जनमानस द्वारा भगवान श्री राम की आरती पूजन कर किया गया बारातियों का स्वागत।