असरगंज: जोड़ी मुसहरी के पास सूअर को बचाने में ई-रिक्शा पलटा, सवारी समेत चालक जख्मी, रेफर
रविवार 2:00 pm सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग पर जोझी मुसहरी के पास एक ई-रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सड़क पर अचानक आए सूअर को बचाने के प्रयास में ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में दो यात्री घायल हो गए। घायलों की पहचान संग्रामपुर निवासी40 वर्षीय मोहम्मद आजाद कुमार और असरगंज चरसा गोदाम के मोहम्मद सुलेमान के रूप में हुई है। ई-रिक्शा चालक को मामूली