दांतारामगढ़: पलसाना के गोवटी रोड पर तेज रफ्तार कार ने बिजली के खंभे को मारी टक्कर, बड़ा हादसा कल हुआ
सीकर के पलसाना कस्बे के गोवटी रोड पर रविवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने बिजली के खंभे को टक्कर मारी। जिससे खंभा क्षतिग्रस्त हो गया। लोगों ने बताया कि कार चालक कार को स्टंट करवा रहा था। गनीमत रही कि वहां पर कोई मौजूद नहीं था नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना के बाद रानोली पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर लिया गया है।