गोगरी: पैंकांत पंचायत के नवटोलिया गांव में आग से तीन घर जले, लाखों का नुकसान
Gogri, Khagaria | Nov 10, 2025 गोगरी प्रखंड अंतर्गत पैंकांत पंचायत के नवटोलिया गांव में रविवार और सोमवार की अर्धरात्रि 1:00 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस घटना में तीन परिवारों का घर जलकर राख हो गया। घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया था। बताया जाता है कि विंदेश्वरी शर्मा के पुत्र सदानंद शर्मा, कालो शर्मा एवं वीडियो शर्मा तीनों भाई का घर जल कर राख हो गया है।