कटनी नगर: शहर की 4 मिठाई दुकानों से खाद्य विभाग की टीम ने लिए सैंपल, मोबाइल वैन से की जा रही है जांच
कटनी शहर पर दिवाली पर्व को देखते हुए कलेक्टर के निर्देशन पर खाद्य विभाग की टीम के द्वारा आज दोपहर 3 बजे शहर के चार स्थानों से खाद संबंधी सैंपल लेकर मोबाइल वैन में कराई जा रही जांच आपको बता दें खाद्य अधिकारी देवकी सोनवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शहर के कोजी स्वीट्स, मामा स्वीट्स, देश भंडार सहित अन्य स्वीट से खाद के सैंपल लेकर जांच कर रहे हैं।