ओबरा: थाना चोपन की साइबर टीम ने धोखाधड़ी के ₹21,500 पीड़ित के खाते में वापस कराए
Obra, Sonbhadra | Sep 17, 2025 चोपन थाना क्षेत्र निवासी रामकुमार भारती पुत्र प्रभुनाथ के साथ 3 अगस्त 2025 को साइबर धोखाधड़ी हुई थी।अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें कॉल कर व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा और मोबाइल का ओटीपी प्राप्त कर उनके खाते से 21,500 रुपये निकाल लिए थे।इस धोखाधड़ी के संबंध में, रामकुमार भारती ने उसी दिन राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी।