शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र के खतौरा गांव में बारिश और नाली के पानी से सड़क पर बने गड्ढे में पानी भर जाने के कारण एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। ई-रिक्शा में बकरियों को ले जाया जा रहा था। हादसे में कुछ बकरियां घायल हो गईं, जबकि चालक को मामूली चोटें आईं।घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल ई-रिक्शा को सीधा किया और घायलों की मदद की।