फरेंदा: कोल्हुई में बाइक चालक ने ठेला को मारी टक्कर, एक व्यक्ति घायल
बुधवार को 4 बजे कोल्हुई में एक बाइक ने सामने जा रहे ठेले को टक्कर मार दिया।इस हादसे में बाइक चालक सोहन यादव उम्र 22 वर्ष को सिर और पैर में चोट लग गयी। जानकारी के अनुसार सोनपिपरी निवासी झिनक अपना ठेला लेकर घर जा रहा था।जैसे ही कस्बे के मदनी इंटर कालेज गेट के सामने पहुँचा पीछे से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दिया।