लूणकरणसर नमक की झील से होकर गुजर रही 33 केवी विद्युत लाइन इन दिनों विद्युत विभाग के कार्मिकों और किसानों के लिए गंभीर परेशानी का कारण बनी हुई है। करीब पांच माह से बंद पड़ी इस लाइन को इसी माह बमुश्किल सुचारू किया गया था, लेकिन मंगलवार रात पुनः फाल्ट आने से पंपिंग स्टेशन की लाइन हो गई।