तेतरिया: तेतरिया जानकी साह हाई स्कूल में पीपरा विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन, सम्मेलन में कई मंत्री हुए शामिल
जीत हमेशा धर्म की हुई है ।जीत विकास की होती है ।इस बार भी बिहार में विकास की ही जीत होगी। विनाश करने वाले विपक्षियों का खत्म होगा ।महागठबंधन कौरवों की पार्टी है। वहां युवराज बनने की होड़ मची है ।राहुल गांधी के बिहार में पलरा भारी देखकर उनके द्वारा मुख्यमंत्री कैंडिडेट नहीं घोषित करने की स्थिति में अपनी शक्ति दिखाने के लिए तेजस्वी यादव यात्रा पर निकले हैं।