देवघर: देवघर के मैहर गार्डन में आईडीए के बैनर तले डेंटल डॉक्टरों की संगोष्ठी संपन्न
देवघर आज रविवार सुबह 10:00 बजे से स्थानीय डाबरग्राम स्थित मैहर गार्डन के सभागार में इंडियन डेंटल एसोसिएशन के बैनर तले डेंटल डॉक्टरों की संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें डेंटल ट्रीटमेंट में आए अत्याधुनिक लेजर तकनीक डेंटिस्ट्री के बारे में चर्चा व मरीजों का ट्रीटमेंट की जानकारी दी गई। इस तकनीक पर महारत हासिल किये मुख्य वक्ता बंगलौर के डॉ किशोर सी हाडले के द्वारा