बबेरू: भभुआ गांव के नई दुनिया के निवासी एक युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, परिजनों ने सीएचसी बबेरू में कराया भर्ती
Baberu, Banda | Sep 17, 2025 बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत मरका थाना क्षेत्र के भभुवा गांव के नई दुनिया मोहल्ले के रहने वाले एक 30 वर्षीय युवक ने घरेलू कलह के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। जैसे ही इस बात की जानकारी परिजनों को हुई , सीएचसी बबेरू में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।