भुसावर: गाँव जसवर में आवारा सांड का आतंक जारी, एक वृद्ध पर किया हमला और चोटिल किया
सोमवार दोपहर 3:00 मिली जानकारी के अनुसार भुसावर उपखंड के गांव जसवर में आवारा सांड का आतंक जारी है। एक आवारा सांड ने नवाब सिंह राजपूत निवासी ग्राम जसवर क को हमला कर चोटिल कर दिया। अगर लोग नहीं पहुंचते तो उसे जान से मार देता। ग्रामीणों का कहना है की यह आवारा सांड परेशानी का सबब बना हुआ है। कई लोगों को चोट पहुंचा चुका है। प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका