मसलिया: मुआवजा न मिलने पर मसलिया में ग्रामीणों ने रोका सड़क निर्माण
Masalia, Dumka | Nov 29, 2025 शनिवार 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार मसलिया के सीतपहाड़ी‑मसानजोर सड़क (लगभग 40 किमी) के निर्माण को ग्रामीणों ने मुआवजा नहीं मिलने के विरोध में शनिवार को रोक दिया। कुकुरतोपा के पास सैकड़ों रैयतों ने “मुआवजा नहीं तो सड़क नहीं” के नारे लगाते हुए सड़क पर चुनका गाड़कर प्रदर्शन किया। उन्होंने बिना मापी और सूचना के अपनी जमीनें अधिग्रहित करने का आरोप लगाया ...