पकरीबरावां: पकरीबरावां के करतारा मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति बुरी तरह ज़ख्मी, पावापुरी रेफर
मंगलवार को पकरीबरावां थाना क्षेत्र के करतारा मोड़ के समीप देर दोपहर 2 बजे टोटो और बाइक की टक्टर में देवधा गांव के मदन प्रसाद कुशवाहा बुरी तरह ज़ख्मी हो गए जिन्हें चिंताजनक स्थिति में प्राथमिक इलाज के उपरांत पावापुरी बीम्स रेफर कर दिया गया है