मेड़ता: मेड़ता से कल फिर से चलेगा मेला स्पेशल ट्रेन, छठ पूजा सहित पर्व के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
Merta, Nagaur | Oct 28, 2025 छठ पूजा सहित अन्य पर्वों को देखते हुए मेला स्पेशल ट्रेन कल यानी बुधवार को 5वें ट्रिप के लिए फिर चलाई जाएगी। मेड़ता क्षेत्र से यूपी और बिहार की ओर जाने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे की ओर से इस स्पेशल ट्रेन को 5वें ट्रिप के लिए रवाना किया जाएगा। सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने मंगलवार शाम 5 बजे यह जानकारी मीडिया को दी है।