जनगणना 2027 के क्रियान्वयन एवं संचालन के लिए जनपद बहराइच में जिलाधिकारी के अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनगणना समन्वय समिति का गठन किया गया है। गुरुवार शाम को इस संबंध में जानकारी देते हुए डीआईओ ने बताया कि समिति का कार्यकाल 1 जनवरी 2026 से 30 जून 2027 तक होगा। उन्होंने बताया कि जनगणना कार्य निर्धारित समय में पूर्ण करने का उत्तरदायित्व समिति का होगा।