कोल: कलुआ में पुरानी कहासुनी को लेकर दबंग ने युवक पर डाला पेट्रोल, पास में खड़े होकर जला दी बीड़ी, युवक बुरी तरह झुलसा
Koil, Aligarh | Sep 18, 2025 दरअसल पूरी घटना अलीगढ़ के थाना गभाना इलाके के कलुआ से सामने आई है। जहां पुरानी कहासनी को लेकर गांव के ही एक दबंग युवक ने पेट्रोल डालकर गांव के ही एक युवक को आग लगा दी।आरोप है कि युवक ने पेट्रोल डालने के उपरांत उसके सामने ही बीड़ी जला दी जिसके कारण पेट्रोल से भीगे कपड़ों में तत्काल आग पकड़ ली और इसी कारण युवक बुरी तरह से झुलस गया।