पटेरा: देवडोगरा के पास अनियंत्रित होकर गिरी बाइक, सवार शिक्षिका घायल, इलाज जारी
Patera, Damoh | Oct 27, 2025 दमोह पटेरा मार्ग पर देवडोगरा के पास बाइक सवार शिक्षिका अनियंत्रित होकर गिरकर घायल हो गई,सोमवार सुबह 11 बजे करीब कविता करोसिया जो की दमोह से पटेरा सीएम राइज स्कूल ड्यूटी पर आ रही थी कि देवडोगरा के पास बाइक अनियंत्रित हो जाने से गिरकर घायल हो गई जिन्हें निजी वाहन से पटेरा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां घायल शिक्षिका का इलाज जारी है।