जयसिंहनगर: ढोलर गांव में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मारी, एक व्यक्ति की मौके पर मौत
जयसिंहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोलर गांव में गुरुवार की दोपहर 3 बजे लगभग तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान जगेश्वर अहिरवार पिता स्वर्गीय ननकू अहिरवार उम्र 40 वर्ष निवासी खांड के रूप में हुई है। वह बाइक से जयसिंहनगर जा रहा थे तभी सामने से आ रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी।