भिंड नगर: बाइपास रोड, IPS स्कूल चौराहे पर किसानों ने किया चक्का जाम
बाइपास रोड IPS स्कूल चौराहे पर किसानों ने चक्का जाम कर दिया।दरअसल खाद को लेकर भिंड में किसानों और उनके घर के महिलाएं लाइनों में लगातार लगी है उसके बाद भी किसानों को पर्याप्त खाद नही मिल रही है।खाद को लेकर किसानों के द्वारा सारे प्रयास किए जा रहे है लेकिन खाद किसान को नही पा रही खाद की समस्या को लेकर किसानों ने नई गल्ला मंडी में पहले हंगामा किया जिससे मुश्किल