रौन: भिण्ड: चिलोंगा गांव में सड़क दुर्घटना में राजपूत रेजीमेंट के जवान की मौत, राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि
Ron, Bhind | Sep 15, 2025 भिंड के चिलोंगा गांव निवासी राजपूत रेजीमेंट के जवान इंद्रवीर सिंह की सड़क दुर्घटना मे मौत हो गई थी इसके बाद आज सोमवार शाम4बजे मृतक जवान का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव चिलोंगा में राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ़ ऑनर देकर किया गया जहां ग्रामीणों ने नम आंखों से भारत मां के लाल को अंतिम को विदाई दी है लेकिन परिवारजन इंद्रवीर को खोने पर रो-रो कर बुरा हाल है