जशपुर: आदि कर्मयोगी अभियान: जशपुर विधायक और कलेक्टर ने सेवा रथ को दिखाई हरी झंडी
जशपुर जिले में चल रहे आदि कर्मयोगी अभियान के तहत सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ हुआ। मंगलवार को विधायक रायमुनि भगत और कलेक्टर रोहित व्यास ने आदि सेवा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मंगलवार की शाम चार बजे जशपुर जनसंपर्क अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार यह रथ जिले के गांव - गांव में जाकर शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सरकारी योजनाओं की जानकारी देगा।