सारठ: मधुपुर मार्ग पर आराजोरी मोड़ के पास दो बाइक की टक्कर, 2 महिलाओं समेत 3 घायल, पुलिस कर रही छानबीन
Sarath, Deoghar | Oct 28, 2025 सारठ-मधुपुर मार्ग पर आराजोरी मोड़ के पास मंगलवार सुबह 8 बजे के करीब 2 बाइक की टक्कर में 1 बाइक में सवार 2 महिला समेत चालक घायल हो गया है। वहीं घायल चालक के पक्ष में आए युवक से टक्कर मारने वाले बाइक चालक आराजोरी के प्रदुम्न राणा द्वारा मारपीट व चेन छीनने का भी आरोप है। घायल बाइक चालक राहुल बर्मा सारवां थाना का बेला गांव निवासी छठ पर्व में मामघर आराजोरी आया था