सुवासरा: सुवासरा पुलिस ने बसई धामनिया फंटा के पास दबिश देकर 1 क्विंटल 10 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद किया, एक आरोपी गिरफ्तार
सुवासरा पुलिस द्वारा मूखबीर की सूचना के आधार पर बसई धामनिया फंटा के यहां दबीश दी गई। 1 क्विंटल 10 किलो के करीब तलाशी लेने पर कार में पड़े कट्टो में डोडा चूरा बरामद किया ।पुलिस ने आरोपी को पकड़ते हुए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया आरोपी ने पूछताछ करने पर एक नाम बताया। वहीं पुलिस ने पकड़े के डोडा चूरा की कीमत 220000 के करीब बताई ।