कहलगांव: कुलकुलिया गांव के पास गंगा नदी में दिखा मगरमच्छ, ग्रामीण के बीच दहशत का माहौल
कहलगांव प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ के पानी से बढ़कर आए मगरमच्छ और घड़ियाल का आए दिन विचरण देखा जा रहा है। जो गंगा से निकलकर सूखे में आ जा रहा है। सोमवार की सुबह 9:00 बजे कुलकुलिया गांव के पास मगरमच्छ को सुखे में देखा गया । आदमी की आहट होने पर गंगा में उतर गया। हालांकि नौका से रस्सी के फंदे लगाकर पकड़ने का असफल प्रयास किया गया। मगरमच्छ के निकलने से ग्रा