मदनपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी उमगा पंचायत के कंगारूआ डेरा के जंगल से मदनपुर थाना के पुलिस और वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर जंगल में लगे खैर की लकड़ी काटकर बनाई गई 5 किलो कत्था बरामद की है. वही मौके पर 200 किलो कत्था और तीन से चार डेकची को विनिष्ट कर दिया है. वन परिसर पदाधिकारी रौनक कुमार ने शुक्रवार की शाम चार बजे जानकारी दी है।उन्हो