मुज़फ्फरनगर: दहेज के लालच में दीक्षा मंगल का उत्पीड़न, ससुरालियों ने पीटा और घर से निकाला, महिला थाने पर हंगामा
वैश्य समाज की बेटी दीक्षा मंगल शादी के दूसरे दिन से ही दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर पति माधव सिंघल और ससुराल वालों द्वारा लगातार उत्पीड़न का शिकार होती रही। आरोप है कि सहारनपुर निवासी ससुराल पक्ष ने दीक्षा को बंधक बनाकर पीटा, उसका गर्भपात कराने का प्रयास किया, जेवर छीनकर घर से निकाल दिया और सुसाइड केस में फंसाने की धमकी तक दी। जिसको लेकर थाने पर हंगामा हुआ।