सारंगपुर: सारंगपुर हाइवे पर मिडवे ट्रीट के सामने तेज रफ्तार कार ने युवक को टक्कर मारी, मौके पर मौत
सारंगपुर हाईवे मिडवे ट्रीट के सामने एक पैदल जा रहा युवक को इंदौर से अशोकनगर जा रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।हादसे में युवक की मौत हो गई ।सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची जहां शव को अस्पताल ले गए पुलिस ने सोमवार को सुबह 11:00 बजे बताया की कार में दो सवार लोग थे पुलिस ने मर्ग कायम कर दिया शुरू कर दी।