चित्तौड़गढ़ न्यायाधीश मानसिंह चुंडावत के द्वारा बेगू उप कारागृह का औचक निरीक्षण किया गया सोमवार शाम 5:00 बजे मिली जानकारी। बेगू उप कारागृह के जेलर किशन लाल मीणा ने बताया जिला जज चुंडावत के द्वारा बेगू उप कारागृह का औचक निरीक्षण कर बंदियों से रूबरू होकर उनके खाने-पीने, रहने, परिजनों से मुलाकात करवाने, वीडियो कॉलिंग से बात करवाने आदि विषयों पर चर्चा की गई।