निघासन: तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र के बरसोला कलां गांव में प्रवासी की पत्नी से ₹4,07,141 की ठगी और ऑनलाइन फ्रॉड
तिकुनिया क्षेत्र के ग्राम बरसोला कलां में प्रवासी राजू साहनी पुत्र स्व. रामवृक्ष साहनी के परिवार के साथ बड़ी ठगी की घटना सामने आई है।पीड़ित राजू साहनी बीते दो वर्षों से सऊदी अरब में रह रहे थे। इस दौरान उनकी पत्नी गीता देवी और बच्चे घर पर थे। आरोप है कि गांव के ही मोहम्मद इलियास पुत्र मरिया ने गीता देवी को बहला-फुसलाकर उनके पति के साथ संचालित संयुक्त खाता है।