बस्ती: राजन इंटरनेशनल एकेडमी में मदर डे का हुआ आयोजन..
Basti, Basti | May 10, 2025 राजन इंटरनेशनल एकेडमी में मदर डे का हुआ आयोजन.. बस्ती- राजन इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबंध निर्देशका शिखा चतुर्वेदी ने मदर डे के अवसर पर केक काटकर और बच्चों के माताओं को गिफ्ट देकर किया सम्मानित। इस अवसर प्रबंध निर्देशका शिखा चतुर्वेदी ने कहा मां और बच्चे का रिश्ता बेहद खास होता है. मां के समर्पण और प्रेम के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए मदर्स डे मनाया जाता है. सभी बच्चे मदर्स डे पर अपनी मां को स्पेशल महसूस कराना चाहते हैं. ऐसे में वे खास उपहार या इमोशन से भरे खास मैसेज के जरिए अपनी मां को मदर्स डे विश करते हैं। इस अवसर पर प्रिंसिपल सानू एंटोनी संजीव पाण्डेय जीत यदुवंश मनीष मिश्रा आदि लोग शामिल रहे।