गढ़पुरा: कोरियामा में भूमिदाता और गढ़पुरा प्रखंड प्रमुख ने माध्यमिक विद्यालय में विभिन्न योजनाओं का किया उद्घाटन
गढ़पुरा प्रखंड के माध्यमिक प्लस टू विद्यालय कोरियामा परिसर में भूमि दाता जय जय राम सिंह एवं गढ़पुरा प्रखंड प्रमुख अमोल देवी ने संयुक्त रूप से विद्यालय की चार दीवारी, शौचालय समेत विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान गढ़पुरा बीडीओ विकास कुमार, बीपीआरओ समीक्षा झा, बीईओ नागेंद्र प्रसाद सिंह समेत दर्जनों के संख्या में लोग मौजूद थे.