मेराल: बाल दिवस पर पैराडाइज पब्लिक स्कूल का बाल मेला आकर्षण, प्रखंड प्रमुख दीप माला कुमारी ने किया उद्घाटन
लखेया रोड स्थित पाराडाइज पब्लिक स्कूल मेराल में शुक्रवार सुबह 11:30 से बाल दिवस पर भव्य बाल मेला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी, विद्यालय के निदेशक इंजीनियर इमाम सगुनी यादव, जुमराती अंसारी आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। बाल मेले में छात्रों ने 24 तरह के स्टॉल लगाए, जिसमें नूडल..