रतलाम नगर: रतलाम में चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान युवक गिरा, मदद का इंतजार करता रहा और मौत हो गई, वीडियो आया सामने
रतलाम प्लेटफार्म पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरे युवक की मौत हो गई है। मृतक निजी कंपनी में प्रमोशन के बाद रतलाम आया था। पहले ही दिन की नौकरी कर घर लौट रहा युवक हादसे का शिकार हो गया। घटना के बाद एंबुलेंस करीब पौन घंटे बाद मौके पर पहुंची। जिसके चलते मरीज काफी देर तक तड़पता रहा। अस्पताल पहुंचने के पहले ही युवक की मौत हो गई।