जमुआ: टॉफकॉन फैक्ट्री में विश्वकर्मा पूजा, विधायक डॉ. मंजू कुमारी ने की अर्चना, क्षेत्र की तरक्की की कामना
Jamua, Giridih | Sep 17, 2025 जमुआ प्रखंड के मिर्जागंज निवासी एवं प्रसिद्ध व्यवसाई मोहन साव की गिरिडीह स्थित टॉफकॉन फैक्ट्री में बुधवार को विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जमुआ विधायक डॉ. मंजू कुमारी दोपहर 2 बजे कार्यक्रम में शामिल हुईं और विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान विश्वकर्मा से क्षेत्र की सुख-समृद्धि और व्यवसाय की निरंतर प्रगति की कामना की।