4 बजे तक खेले गए फाइनल मुकाबले में भरैली 11 ने कस्बा के बनैली 11को 5 विकेट से हराया डिहिया खेल मैदान में आज पहले बल्लेबाजी करते हुए बनैली की टीम ने निर्धारित 21 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन बनाए जिसमें जीतू ने 70 रन का योगदान दिया जबाब में भरैली ने 15.4 ओवर में ने इस रन को पार कर लिया जिसमें मनीष ने 17 गेंद पर तबातोड़ 64 रूपेश ने 24 गेंद पर 46 रन का योगदान दिय