डिंडौरी: छापर टोला गांव में राहगीर को मोटरसाइकिल ने मारी टक्कर, ज़िला अस्पताल में उपचार जारी
डिंडौरी जिले के छापर टोला गांव में पैदल चल रहे राहगीर को शनिवार रात लगभग 9:00 मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी जिसके चलते राहगीर अधेड घायल हो गया घायल राहगीर अधेड को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार जारी है । दरअसल अधेड छापर टोला से गोरखपुर जा रहा था उसी दौरान मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी जिसके चलते अधेड घायल हो गया ।