टिकारी: टिकारी व परैया में नशा मुक्ति दिवस पर स्कूली छात्रों ने प्रभात फेरी निकालकर नशा न करने का संदेश दिया
Tikari, Gaya | Nov 26, 2025 टिकारी व परैया में स्कूली छात्रों ने नशा मुक्ति दिवस पर प्रभात फेरी का आयोजन बुधवार दोपहर में किया। तख्ती पर लिखे स्लोगन के माध्यम से नशाबंदी का संदेश दिया। इसके अलावा निबंध लेखन, चित्रकला, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी को विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षक ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।