सुदामडीह थाना क्षेत्र के पलटुन ग्राउंड में एक 21 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक का शव बीम को सहारा देने वाले पाइप से बेल्ट के सहारे लटका हुआ पाया गया।घटना की सूचना मिलते ही सुदामडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।