सूरतगढ़: NH-62 पर 1 KSR के पास कार और बाइक की भिड़ंत, हादसे में बाइक सवार घायल हुआ
सूरतगढ़-श्रीगंगानगर NH-62 पर चक 1 KSR के पास कार और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार एक जना घायल हो गया। जिसे निजी अस्पताल में भर्ती करवा कर उपचार करवाया गया। सदर पुलिस से मंगलवार रात इस संबंध में जानकारी मिली। बताया गया कि हादसे का शिकार व्यक्ति 2 KSR का निवासी है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।