इटवा: ऊंचडीह में धूमधाम से मनाया गया श्री खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव
ऊंचडीह चौराहे पर शनिवार को राजू सोनी के निवास पर श्री खाटू श्याम जी का पवन जन्मोत्सव का भव्य आयोजन श्रद्धा और उत्साह के माहौल में संपन्न हुआ। भजन संध्या में प्रसिद्ध गायिका कविता यादव ने बाबा श्याम के भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी जिन पर भक्त झूम उठे। पंडित विजय श्याम द्विवेदी ने वैदिक मंत्र कर के साथ पूजा अर्चना एवं आरती संपन्न कराई।