कोहरे का फायदा उठाकर चोरों ने बीएसए फैक्ट्री के सामने देशी शराब के ठेके में रात को छत काटकर सेंधमारी की। कई पेटियां शराब और नगदी लेकर फरार हुए। ठेकेदार और इलाके में हड़कंप, पुलिस गश्त पर सवाल। सर्दी में अपराध बढ़े, कोहरा बना अपराधियों का हथियार, थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में सुरक्षा पर चिंता।