रामगढ़: रामगढ़/मोड़ रेलवे क्रॉसिंग के पास स्पीड ब्रेकर से अनियंत्रित होकर बाइक सवार घायल
Ramgarh, Dumka | Nov 8, 2025 रामगढ़ हंसडीहा सड़क मार्ग एवं रामगढ़ प्रखंड के सिलठा ऐ पंचायत के रामगढ़ मोड़ रेलवे क्रासिंग फाटक के समीप शनिवार 5,36पीएम को एक बाइक सवार सड़क के बने सड़क स्पीड ब्रेकर में अनियंत्रित होकर बाइक से गिरकर आंशिक रूप से धायल हो गया।घटना के समय एक रेलगाड़ी रेलवे फाटक से क्रास कर रही थी। बाईक सवार का नाम सोहनलाल प्रसाद है जो हंसडीहा थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया।