पिंडवाड़ा: भीमाना के पास लेपर्ड का मूवमेंट देखा गया, ग्रामीणों में दहशत, समाजसेवी ने वन विभाग को दी सूचना
रोहिड़ा थाना क्षेत्र के भीमाना के आसपास देखा गया लेपर्ड का मूवमेंट ग्रामीणों में दहशत समाज सेवी भानाराम चौधरी ने वन विभाग की टीम को सूचना दी सूचना टीम पहुंची मौके पर लेपर्ड को पकड़ने के प्रयास जारी है जगह-जगह लगाए गए पिंजरे कुछ दिन पूर्व रोहिडा थाना क्षेत्र के रोहिड़ा जोड़ फली में लेपर्ड के हमले 12 साल बालिका की मौत हो गई थी जबकि एक युवक घायल हुआ था