लोहरदगा: तेतरपोका के डुमरी चांवरा में धान के खेत से लापता व्यक्ति का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी
लोहरदगा जिला के भंडरा प्रखंड के तेतरपोका निवासी 35 वर्षीय मंगलेश्वर उरांव उर्फ मंगू का शव तेतरपोका के डुमरी चांवरा मे धान के खेत में मिला। वह शनिवार से लापता था।जिसके बाद मंगलवार शाम 5:00 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के पिता ने बताया कि मंगलेश्वर उरांव का किसी से कोई लड़ाई-झगड़ा या वाद-विवाद नहीं था।