नारायणपुर: नारायणपुर के लोगों की बटिया झूमराज बाबा के प्रति अटूट आस्था
बिहार के बटिया में स्थित झुमराज बाबा के प्रति नारायणपुर के लोगों की भी अटूट आस्था विश्वास है। शनिवार को क्षेत्र से काफी संख्या में लोग पूजा करने के लिए झूमराज बाबा के दर पर पहुंचे। वहां उनके दर पर मत्था टेका। ऐसी मान्यता है की मनोकामना पूर्ण होने पर लोग उनके दर्शन पूजन के लिए पहुंचते हैं।