भोगांव: एलाऊ पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
शुक्रवार को एलाऊ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नगला हुलासी तराई से जागीर बंबा पर करीलाहर उसर से हिस्ट्री सीटर करन सिंह पुत्र साहूकार निवासी मकरंदपुर थाना एलाऊ को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार।